बारिश से सवाल
बारिश से मेरा एक सवाल है:
क्यों आते हो ऐसे कि पूरी दुनिया को दिखाते हो
कि तुम रो रहे हो?
क्यों आते हो ऐसे कि पूरी दुनिया को दिखाते हो
कि तुम रो रहे हो —
जबकि तुम्हारे रोने से तो लोग खुश होते हैं...
तो बारिश ने जवाब देते हुए कहा:
मैं रोकर तो ग़म भुला देता हूँ,
जब कुछ लोगों की मुस्कुराहट की वजह बनता हूँ,
आख़िर में, मैं रोकर भी किसी के काम
—Shristi