नारी से दुनिया सारी

नारी से दुनिया सारी

नारी शक्ति को समर्पित

तू वक्त की रफ्तार है !

तू तलवार की धार है !

तू शिव की शक्ति है!

तू कृष्ण की भक्ति है !

तू नित नई शुरुआत है!

तू मानवता का प्रभात है !

तू सरस्वती का ज्ञान है!

तू लक्ष्मी का मान है!

तू शेरनी की दहाड़ है !

तू अटल जैसे कोई पहाड़ है!

तू उस चित्रकार का विशेष चित्र है!

तू संगीतकार का राग विचित्र है !

तू नदी का किनारा है !

तू एक उभरता सितारा है!

तू वेदों का सार है !

तू शास्त्रों का आधार है !

तू सागर की लहर है!

तू दुश्मनों पर जैसे कोई कहर है!

तू सारी खुशियों का भंडार है !

तू जगत है,संपूर्ण संसार है!

तू रामायण की सीता है !

तू ही तो कृष्ण की गीता है !

तू शक्ति का स्वरुप है !

तू जीवन का रंग रूप है !

तू सही और गलत के बीच की रेखा है!

तू वही जिसमें हमने ईश्वर को देखा है!

तू निर्मल निर्दोष निर्विवाद है!

तू ईश्वर का अनुपम आशीर्वाद है !

तू महान भारत की महान नारी हैं !

तू वही जिससे सारी दुनिया हारी है!

तू वही जिससे सारी दुनिया हारी है||

— Anshika Gupta